नई दिल्ली। रूस में जारी फीफा विश्व कप में आज मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने धमाकेदार वापसी करते हुए स्वीडन को 2-1 से मात दी। जर्मनी के लिए स्ट्राइकर टोनी क्रूस ने आखिरी मिनट में फ्री किक पर गोल मारकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही जर्मनी की नॉकआउट में जाने की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। उसे अगला मैच कोरिया के साथ खेलना है, जिसमें भी जीत हासिल करनी होगी।
डेफेंडर जोरोम बोटेंग को मिले दूसरे येलो कार्ड के बाद 10 खिलाड़ियों में सिमटी जर्मनी का मैच को जीतना काफी मुश्किल था। लेकिन इंजुरू टाइम में मिली फ्री किक पर टोनी क्रूस ने शानदार गोल मारकर मौजूदा चैंपियन जर्मनी को वर्ल्ड कप में वापसी करवा दी। दो येलो कार्ड मिलने के बाद बोटेंग अब अगला मैच नहीं खेल सकेंगे।
इससे पहले मैच की शुरुआत से ही जर्मनी काफी आक्रामक दिखी। लेकिन मैच के 32वें मिनट में स्वीडन ने मजबूत जर्मन डिफेंस को तोड़ते हुए पहला गोल मारकर 1-0 से बढ़त बनाई। पहले हाफ खत्म होने के बाद जर्मनी को दूसरे हाफ में कुछ खास करने की जरूरत थी होगा। दूसरा हाफ शुरू होने के साथ ही जर्मनी के स्ट्राइकर रुएस ने टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया। रुएस ने 48वें मिनट में शानदार गोल मारते हुए टीम का स्कोर स्वीडन के खिलाफ 1-1 से बराबर कर दिया।