16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

उड़ान लायंस और उड़ान ग्रे टीम ने जीते अंडर-16 आयु वर्ग का खिताब

भोपाल। उड़ान लायंस ने पैंथर्स को आठ विकेट से हराकर उड़ान समर लीग अंडर-16 आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। जबकि अंडर-13आयु वर्ग में उड़ान ग्रे टीम चैंपियन बनी। उसने फाइनल में व्हाइट को 14 रनों से हराया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, रिलायंस के पीआरओ शैलेंद्र ओझा, मप्र क्रिकेट एसो. के लाइफ टाइम मेंबर हमीदुल्ला खान मामू ,वरिष्ठ क्रिकेटर जावेद अंसारी और अकादमी के चेयरमैन एनके गोयल ने किया। अंडर-16 के फाइनल में पैंथर्स ने आठ विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में लायंस ने जरूरी रन 15 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। प्राणीक प्लेयर आफ द फाइनल रहे। उन्होंने 42 रन बनाने के पूर्व दो विकेट भी झटके थे। अंडर-13 आयु वर्ग के फाइनल में उड़ान ग्रे 13.2 ओवर में 85 रनों पर आउट हो गई। राज यादव ने 20 रन बनाए। जवाब में व्हाइट 14.4 में 71 रनों पर सिमट गई। शाश्वत ने तीन विकेट लिए।
यह हुए पुरस्कृत
पार्थ गुप्ता, शौर्य नामदेव, भानु प्रताप बुंदेला,दलराज सिंह, अलिफ़ हसन, खुशी यादव, नरेंद्र सिंह, अंकित सिंह , अतिशय जैन, आरग्य खारिया।
अंडर-13
प्लेयर ऑफ द मैच -शाश्वत वर्मा
अपकमिंग प्लेयर – रिदेश, अंश
बेस्ट बॉलर – पारस जैन
बेस्ट कीपर- यश विश्वकर्मा
बेस्ट बेट्समैन- चिराग तिवारी
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- रोहन
अंडर-16
प्लेयर ऑफ द मैच -प्राणिक साकी
अपकमिंग प्लेयर – ओजस्व,आयुष
बेस्ट बॉलर – अनुराग मकोरिया
बेस्ट कीपर – अरीन चतुर्वेदी
बेस्ट बेट्समैन – अमन सरोज
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- प्राणिक

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles