26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

फीफा वर्ल्ड कप : मोरक्को से ड्रॉ खेल स्पेन पहुंचा नॉकआउट में

अब अंतिम-16 के मैच में स्पेन का सामना मेजबान रूस से होगा
नई दिल्ली। दुनिया की 10वें नंबर और सितारों से सजी स्पेनिश टीम आखिरकार फीफा विश्व कप के नॉकआउट दौर में खेलेगी। सोमवार को कैलिनिनग्र्रैड स्टेडियम में ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में इआगो एस्पेस के बैक हील गोल की मदद से स्पेन ने मोरक्को के साथ रोमांच की पराकाष्ठा वाले इस मैच को 2-2 से ड्रॉ खेला। एस्पेस के अलावा इस्को (19वें मिनट) ने स्पेन के लिए गोल किया, जबकि खालिद बोटाइब (14वें मिनट) और यूसुफ एन नेसिरी (81वें मिनट) मोरक्को के लिए गोल करने में सफल रहे। हालांकि इस मैच में स्पेनिश टीम की अगुआई आंद्रे इनेस्ता की जगह सर्जियो रामोस ने की। पहले हाफ तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली, जिसमें मोरक्को के कप्तान मबार्क बुशूफा अपनी टीम के खिलाड़ी को यलो कार्ड मिलने पर रेफरी से बहस करते रहे तो मोरक्को के खिलाड़ी रणनीति के तहत इस्को को अपना लक्ष्य बनाते रहे।
ऐसे पहंचा नॉकआउट में : स्पेन को नॉकआउट के लिए इस मैच को जीतने या ड्रॉ कराने की जरूरत थी और वह मैच ड्रॉ कराकर नॉकआउट स्टेज में पहुंच गया। अब अंतिम-16 के मैच में स्पेन का सामना मेजबान रूस से होगा।
गोल को लेकर बवाल : मोरक्को मैच में 2-1 से आगे था और मैच जीतने की दहलीज पर खड़ा था। लेकिन, इंजुरी टाइम में कार्वाजल ने बॉक्स के अंदर से गोल पोस्ट की ओर गेंद पास की और वहां इआगो एस्पेस ने बेहतरीन बैक हील गोल करके टीम को हारने से बचा लिया। हालांकि वहां कॉर्नर पर खड़े रेफरी ने ऑफ साइड करार दिया, लेकिन जब वीडियो एसिस्टेंट रेफरी (वार) का इस्तेमाल किया गया तो इसे गोल करार दिया, जिसके बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान पर विरोध करना शुरू किया और स्पेनिश खिलाड़ियों से भिड़ते दिखाई दिए।

पहला हाफ और दो गोल : मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रणनीति के तहत खेलना शुरू किया। लेकिन, स्पेनिश टीम अपने डिफेंस को सुरक्षित नहीं रख पाई। खालिद ने 14वें मिनट में डी के बाहर से गेंद को लेते हुए स्पेनिश किले तक घुसे और उन्हें रोकने के लिए गेरेड पिक भी वहां पहुंचे, लेकिन उन्होंने गोलकीपर डेविड डि गिया के बीच में गेंद को निकालकर मोरक्को को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि यह बढ़त मोरक्को के पास कुछ ज्यादा देर तक नहीं रह पाई और पांच मिनट बाद ही स्पेनिश टीम के सबसे अनुभवी 34 वर्षीय मिडफील्डर इनेस्ता ने गेंद डी के अंदर से इस्को को पास दी फिर उन्होंने बिना कोई गलती किए गेंद को जाली में अटकाकर मैच बराबरी पर ला दिया। इस बीच, दोनों टीमों ने गोल करने के कई मूव बनाए लेकिन निराशा दोनों के हाथ लगी। पहले हाफ के इंजुरी टाइम में इनेस्ता ने एक बार फिर एक अच्छा पास मोरक्को के गोल पोस्ट की तरफ दिया लेकिन डिएगो कोस्टा समय पर गेंद पर नहीं पहुंच पाए और टीम ने बढ़त लेने का मौका गंवा दिया।
मोरक्को ने भी भुनाया मौका : दूसरे हाफ की शुरुआत में मोरक्को के नोर्दिन अम्राबत ने डी के बाहर से तेजी से भरा एक शॉट स्पेनिश टीम के गोल पोस्ट की ओर मारा लेकिन वह बदकिस्मत रहे कि उनका शॉट दायें बार से लगकर वापस आ गया। इसके बाद 63वें मिनट में कॉर्नर से गेराड पिक को गेंद मिली और उन्होंने हेडर मारा लेकिन गेंद गोल पोस्ट से थोड़ी सी दायें ओर से निकल गई। लेकिन 81वें मिनट में मोरक्को को कॉर्नर मिला और फेकर फज्र ने कॉर्नर किक मारी और वहां मुस्तैद खड़े यूसुफ एन नेसिरी सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा उछलकर शानदार हेडर मारा और टीम को अहम समय पर 2-1 से आगे कर दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles