नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप मुकाबले में मेजबान रूस को उरुग्वे के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही अगले दौर में जगह बना चुकी है। इससे पहले दो मुकाबले में रूस को जीत मिली थी। इस मैच के जरिए इस बात का फैसला होना था कि कौन सी टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहेगी और उरुग्वे ने इसमें बाजी मार ली। खेल के पहले हाफ में उरुग्वे ने रूस पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस दिया था। इस मैच में रूस पहली बार अवे वाउट ड्रेस में मैदान पर उतरी थी। मैच के 10वें मिनट में रूस के युरी को पीला कार्ड दिखाया गया और उरुग्वे को फ्री किक मिली। इसका फायदा उठाते हुए लुईस सुआरेज ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर दिया। इसके बाद 23वें मिनट में उरुग्वे के डिएगो लक्सल्ट के प्रयास पर रूस के डेनिस चेरिशेव ने आत्मघाती गोल दागा। डिएगो लक्सल्ट के शॉट पर डेनिस चेरिशेव के पांव पर लगकर गेंद गोलपोस्ट में समा गई। इसके बाद पहले हाफ में किसी भी टीम की तरफ से कोई गोल नहीं किया गया। मैच के 36वे मिनट में ही रूस के इगोल को दूसरी बार फाउल करने की वजह से यलो कार्ड दिखा दिया गया। इसकी वजह से वो मैदान के बाहर हो गए और रूस को सिर्फ 10 खिलाड़ियों से ही मैच खेलना पड़ा।दूसरे हाफ से शुरू होने के बाद रूस ने उरुग्वे पर हमला बोल दिया लेकिन मेजबान टीम की एक नहीं चली और वो एक भी गोल करने में सफल नहीं रहा। मैच के 90वें मिनट में उरुग्वे के एडिनसन ने एक गोल और करके टीम का स्कोर 3-0 कर दिया।