नई दिल्ली। सोमवार को 2018 फीफा वर्ल्ड कप में रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में बेल्जियम ने टाइम पूरा होने से चंद सैकंड पहला गोल मारकर जापान को 3-2 से मात दी। इसी के साथ जापान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है और बेल्जियम फीफा वर्ल्ड कप : बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। बेल्जियम ने इस खेल में 2-0 से पिछड़े हुए करिश्माई अंदाज में 3-2 से जीत हासिल की है। इस मैच में पहला हाफ बिना गोल के रहा। दोनों टीमों पहले 45 मिनट खूब मशक्कत की लेकिन हाफ टाइम तक गोल नहीं कर सके। दूसरे हाफ में सभी पांच गोल पड़े। दूसरे हाफ में जापान ने 48वें मिनट में पहला गोल मारकर 1-0 से लीड ले ली। अभी बेल्जियम संभल ही नहीं पाई थी कि चार मिनट के बाद जापान ने फिर 52वें में एक गोल और दाग दिया और 2-0 से आगे हो गई। सभी को लग रहा था कि बेल्जियम टीम का वर्ल्ड कप में सफर यहीं खत्म हो जाएगा। लेकिन फिर बेल्जियम ने अपना करिश्माई खेल दिखाया। बेल्जियम के पहलो गोल 69वें मिनट में कॉर्नर किक के दौरान हुआ। इसके साथ स्कोर 1-2 पर पहुंच गया। फिर दूसरे कॉर्नर किक के दौरान 74वें मिनट में फलेनी ने शानदार हेडर मारकर मैच को 2-2 से बराबर कर दिया। अब दोनों ही टीमें आखिरी गोल के लिए जी जान से लग गईं। लेकिन मैच खत्म होने से सिर्फ कुछ सैकंड पहले ही बेल्जियम ने बाजी मारी और नासेर ने शानदार तीसार गोल मारकर टीम को नाटकीय अंदाज में जीत दिला दी।