रूस। रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को दो नॉकआउट मैच खेले गए। पहले मैच में स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में हराकर उनका क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ डाला। स्पार्टक स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआॅउट में 4-3 से हराया। इंग्लैंड ने मैच के 57वें मिनट में अपने कप्तान हैरी केन के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से कोलंबिया पर 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में कोलंबिया के येरी मीना ने हेडर के जरिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।
अब मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए होना था। पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड ने पांच में से चार पर गोल स्कोर किया, वहीं कोलंबिया की टीम पांच मेें से तीन पर ही गोल कर सकी। इस तरह से कोलंबिया 4-3 से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। इंग्लैंड के लिए हैरी केन, रैशफोर्ड, ट्रिपियर और डिएर ने पेनल्टी पर गोल स्कोर किया, जबकि गोल करने से हैंडरसन चूक गए। वहीं, कोलंबिया के लिए बाका और उरिबे गोल नहीं कर सके। फल्कॉओ, कुआडराडो और मुरियल गोल दागने में सफल रहे। हैरी केन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।