मॉस्को। कोलंबिया के खिलाफ रोमांचक मैच में पैनल्टी शूटआउट से जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल से पहले एक झटका लग सकता है। इंग्लैंड के स्ट्राइकर जैमी वार्डी पर अगले मैच में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।शनिवार (7जून) को इंग्लैंड, समारा एरिना में स्वीडन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में खेलेगी।
दरअसल, वार्डी को गंभीर चोट आई है। इस वजह से वह अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वाडीर् अंतिम-16 के मैच में मंगलवार को कोलंबिया के खिलाफ दूसरे हाफ में रहीम स्टर्लिंग के स्थान पर मैदान पर उतरे थे। यह मैच पैनल्टी शूटआउट में गया था और आखिरी पेनाल्टी लेने का जिम्मा वार्डी के हिस्से आना था लेकिन यह मौका एरिक डायर को दिया गया।अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वार्डी को मैच के अतिरिक्त समय में चोट लगी थी और इसी कारण उन्होंने इंजेक्शन लिया था। गौरतलब है कि स्पार्टक स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने कोलंबिया को पैनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। इंग्लैंड ने मैच के 57वें मिनट में अपने कप्तान हैरी केन के पैनल्टी पर किए गए गोल की मदद से कोलंबिया पर 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में कोलंबिया के येरी मीना ने हेडर के जरिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।