26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

इंडोनेशिया ओपन: पी वी सिंधु और प्रणय की हार के साथ भारत का सफर खत्म

जकार्ता। इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को स्टार खिलाड़ी पी वी सिंधु चीन की खिलाड़ी के हाथों क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। इससे पहले भारत के एच एस प्रणय को भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ ही भारत की चुनौती इस टूर्नामेंट में खत्म हो गई है। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ ने 21-14, 21-15 से हराया। यह चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 11 मैचों में उसकी छठी हार थी।
उधर आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणय, ऑल इंग्लैंड चैम्पियन शि युकी से हार गए। प्रणय ने युकी की चुनौती का सामना करने की पूरी कोशिश की लेकिन टिक नहीं सके। तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने दोनों गेम में 11-8 की बढ़त बना ली और आखिर में 21-17 और फिर 21-18 से जीत दर्ज की। पहले गेम में युकी ने 6-3 की बढत बना ली और बाद में 11-8 की कर ली । इसके बाद उसने चार अंक और बनाकर प्रणय को वापसी का कोई मौका नहीं दिया ।
सिंधु और बिंगजियाओ के मैच में दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। चीनी खिलाड़ी ने 10-8 की बढ़त बना ली थी लेकिन सिंधु ने वापसी करके अंतर 11-10 का कर दिया। सिंधु अपनी गलतियों पर अंकुश नहीं लगा सकी और बिंगजियाओ ने इसका पूरी फायदा उठाया। सिंधु का एक वीडियो रेफरल भी खारिज हो गया जिसके बाद चीनी खिलाड़ी ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने 5-1 की बढ़त बनाई लेकिन बिंगजियाओ ने 6-6 से वापसी की । इसके बाद उसने 10-8 की बढ़त बना ली। सिंधु आज अपनी रंगत में नहीं दिखी और उसके स्ट्रोक्स भी सही नहीं लग रहे थे । उसका शॉट नेट में जाने और फिर रिटर्न में नाकाम रहने के बाद उसने मैच गंवा दिया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles