भोपाल। रोहित कुमार, प्रिंस राठौर, अरहम खान और आंचल पाटिल ने शालेय खेलों के तहत आयोजित जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। शास. महाराणा प्रताप स्कूल के तत्वावधान आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को -45 किग्रा इवेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल के रोहित कुमार ने ओवीएम स्कूल के अमन धोके को, -40 किग्रा में श्रीअरविंदो स्कूल के प्रिंस राठौर ने फादर एगनल स्कूल के अभिषेक श्रीवास को और -65 किग्रा में डीपीएस रातीवड़ के अरहाम खान ने रेड क्लिफ स्कूल के अंश को परास्त कर दिया। वहीं बालिका वर्ग के -50 किग्रा में ओवीएम स्कूल की आंचल पाटिल ने रेड क्लिफ स्कूल की साक्षी को हराया।