भोपाल। भोपाल के कार रेसर रोहन कनौजिया फार्मूला-4 नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप में ओवर आल 13वें स्थान पर रहे। कुल 24 रेसरों ने इसमें हिस्सा लिया। वे पहले दिन पांचवें स्थान पर थे। दूसरे व आखिरी दिन वे कुछ खास नहीं कर सके। दूसरे राउंड में वे 14वें और आखिरी दौर की रेस में 13वें स्थान पर रहे। इस तरह तीन रेस के बाद वे ओवर आल 13वें स्थान पर आए। रोहन ने बताया कि ओवरआल विजेता का फैसला चौथे राउंड के टूर्नामेंट के बाद होगा। अभी मेरे पास तीन मौके और हैं। दरअसल दूसरी रेस के दौरान मैं अच्छी पोजीशन में था, लेकिन अचानक तेज बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। ट्रेक पर संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा था, कई लेप में गाड़ी फिसलते-फिसलते बची। एक्सीडेंट के भी चांस बढ़ गए थे। खैर अगला राउंड कोयंबटूर में ही एक सितंबर से होगा। उसमें अच्छा करने की कोशिश करुंगा। मुझे खुशी है कि मेरी टीम के साथी चितेश मंडोरी दूसरे स्थान पर आए। एम स्पोर्ट्स के राहुल रंगास्वामी पहले राउंड में चैंपियन बने हैं। बता दें कि नेशनल कार रेसिंग में रोहन भोपाल ही नहीं प्रदेश से इकलौते रेसर हैं।