मॉस्को। रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के नाम से पर्दा उठ चुका है। पहले सेमीफाइनल में बेल्जियम को हराकर फ्रांस फाइनल में पहुंचा, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। इंग्लैंड ने मैच के पांचवें मिनट में ही 1-0 से बढ़त बना ली थी और इस बढ़त को हाफ टाइम तक बरकरार भी रखा था। टीम के खिलाड़ी इस हार से ऐसे टूट गए कि मैच के बाद मैदान पर ही मायूस बैठ गए। कुछ खिलाड़ियों की आंखों से आंसू भी आ गए। इंग्लैंड ने मैच के पांचवें मिनट में ही कीरन ट्रिपियर के गोल से बढ़त बनाई जबकि इवान पेरिसिच ने 68वें मिनट में शानदार गोल से क्रोएशिया को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित 90 मिनट में स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया जिसमें 109वें मिनट में मारियो मांडजुकीच ने क्रोएशिया के लिए विनिंग गोल गोल दाग दिया। क्रोएशिया के पेरिसिच मैन ऑफ द मैच बने। इंग्लैंड आखिरी बार 1990 में सेमीफाइनल में पहुंचा था और उसे 1966 में एकमात्र खिताब जीतने के 52 साल बाद अपने दूसरे खिताब की तलाश थी लेकिन क्रोएशिया के जज्बे ने उसका सपना तोड़ दिया।