भोपाल। रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित जूनियर राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप हेतु मध्य प्रदेश की बालक एवं बालिका टीम का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में आज से मध्यप्रदेश रग्बी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि 19 से 22 जुलाई तक मदुरई में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका प्रतियोगिता हेतु एलएनसीटी में रग्बी का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए ओडिशा से फेडरेशन के सीनियर प्रशिक्षक सुरेंद्र जेना को बुलाया गया है। संघ के अध्यक्ष आनंद पंड्या ने बताया एलएनसीटी के शानदार खेल मैदान एवं व्यवस्थाओं को देखते हुए यह कैंप यहां करवाने का निर्णय एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। कैंप के को-ऑर्डिनेटर पंकज जैन ने कहा कि इस शिविर का फायदा संस्था के खिलाडिय़ों को भी मिलेगा, जो कि इस खेल में रुचि रखते हैं। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश का पहला रग्बी प्रशिक्षण शिविर भी 2 वर्ष पहले एलएनसीटी में ही लगाया गया था, जिसमें प्रदेश भर के 70 बच्चों ने हिस्सा लिया था।