19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार 14 जुलाई को दूसरा वनडे मैच खेलेगा

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार (14 जुलाई) को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से लीड लेकर इस वक्त आत्मविश्वास से भरी हुई है। कोहली ने कुलदीप यादव को तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में भले ही ड्रॉप किया लेकिन वनडे मुकाबले में 25 रन देकर 6 विकेट चटका कुलदीप ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोट के कारण भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने कहा कि हेल्स के मांसपेशियों में खिंचाव है और अब वह सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स के मांसपेशियों में खिंचाव है और अब वह तीन से चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 147 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने हेल्स के कवर के तौर पर डेविड मलान को टीम में शामिल किया है और अब वह पूरी सीरीज तक टीम के साथ बने रहेंगे।
संभावित टीम:
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), आदिल रशीद, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोएन अली, डेविड विली, लिआम प्लंकेट, मार्क वुड, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, उमेश यादव, सुरेश रैना, कुलदीप यादव, एमएस धोनी, हार्डिक पांड्या, युजेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles