22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मध्य प्रदेश बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी दिव्या ने देश को दिलाया स्वर्ण पदक

भोपाल। मध्य प्रदेश की खिलाड़ी बेटियाँ खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्णिम सफलता अर्जित कर देश का परचम फहरा रही हैं। ऐसी ही कुशल प्रतिभा की धनी म.प्र. राज्य बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी दिव्या पवार ने इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोव टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में सर्बिया की खिलाड़ी को परास्त कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। दिव्या पवार को मिली इस स्वर्णिम सफलता के लिए उन्हें प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी है। उन्होंने दिव्या पवार के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपनी खिलाड़ी बेटी पर गर्व है।
सर्बिया में आइबा द्वारा 10 से 17 जुलाई, 2018 तक आयोजित इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोव टूर्नामेंट मंे मध्य प्रदेश बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी दिव्या पवार ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए क्वार्टर फायनल के आर.एस.सी. थर्ड राउण्ड में हंगरी की खिलाड़ी किस बेटिना (Kiss Betina) को शिकस्त दी और सेमी फायनल के आर.एस.सी. सेकेण्ड राउण्ड मुकाबले में रशिया की खिलाड़ी मेड मरल्ला (Med Marlla) को धूल चटाकर फायनल में जगह बनाई। दिव्या पवार ने फायनल मुकाबले में सर्बिया की खिलाड़ी गुरूमुसा डजाना (Gurumusa Dajana) को हराकर स्वर्ण पदक देश को दिलाया। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोव टूर्नामेंट में दिव्या पवार के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है। उल्लेखनीय है दिव्या पवार बाॅक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री रोशनलाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles