लीड्स,भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मैच आज लीड्स के हेंडिग्ले में खेला जाना है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो अपने नाम सीरीज कर लेगी, फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स वनडे में जो रूट ने सेंचुरी के साथ फॉर्म में वापसी की, जो मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट रहा, वहीं भारतीय टीम के लिए बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट से बुरी खबर रही।इंग्लैंड के 322 रनों के जवाब में टीम इंडिया 236 रनों पर निपट गई थी। वैसे भारत के लिए एक अच्छी बात ये है कि भुवनेश्वर कुमार लीड्स वनडे से पहले प्रैक्टिस सेशन में नजर आए और उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी भी की। हालांकि बैटिंग कोच संजय बांगर ने साफ कहा है कि फिटनेस टेस्ट के रिजल्ट के बाद ही इस बात का फैसला लिया जाएगा कि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं। भुवी की अगर टीम में वापसी होती है, तो सिद्धार्थ कौल का बाहर बैठना लगभग तय है।
लीड्स के हेडिंग्ले की पिच वैसे तो बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहती है। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। मैच में रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम की बात करें तो कुछ बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ हल्की-फुल्की बारिश की भी आशंका है।हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड ने अपने पिछले चार वनडे मैच जीते हैं। इस मैदान पर इंग्लैंड ने जो आखिरी बार मैच हारा था, वो 2011 में था। 2011 में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था।वनडे क्रिकेट में विकेटों की हाफसेंचुरी के लिए कुलदीप यादव को महज दो विकेटों की जरूरत है। अगर वो इस मैच में दो विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेटों के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अजीत अगारकर ने 23 मैचों में 50 विकेट लिए थे।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार।
वहीं इंग्लैंड में जेसन रॉय के चोटिल होने के बाद सैम बिलिंग्स को बैकअप के तौर पर रखा गया है। सैम बिलिंग्स के अलावा जेम्स विंस को भी मौका मिल सकता है, जिनको एलेक्स हेल्स की जगह टीम में शामिल किया गया था।
इंग्लैंडः जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।