नई दिल्ली। बीसीसीआई ने इंग्लैड दौरे के लिए टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।फिलहाल केवल पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई है। विराट कोहली की टीम में ऋषभ पंत का चयन नया है. टीम की कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे।विराट के अलावा शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
टीम में जो नए नाम हैं उनमें ऋषभ पंत, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर के नाम नए हैं। हालांकि टेस्ट टीम में कई चेहरे दावेदार थे जिनमें इंग्लैंड में खेल रहे इंडिया ए टीम के कई खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल शामिल हैं।टीम में जसप्रीत बुमराह के नाम पर संदेह जताया जा रहा था. उन्हें टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन वो चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में फील्डिंग के दौरान बुमराह के बायां अंगूठा चोटिल हो गया था।जिसकी वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के डेथ ओवर विशेषज्ञ हैं लेकिन हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था।