20 जुलाई। मप्र राज्य बैडमिंटन अकादमी डे-बोर्डिंग की बालिकाओं ने मप्र राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता 11 से 15 जुलाई तक इंदौर में खेली गई।
अंडर-15 आयु वर्ग के डबल्स में अकादमी की प्रियंका ने इंदौर की दृष्टि गुप्ता के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा प्रियंका ने एकल में कांस्य पदक भी जीता। वहीं, अंडर-13 आयु वर्ग में तनिष्का मिही वर्मा और गरिमा सप्रे की जोड़ी ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। ये सभी खिलाड़ी टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालित डे-बोर्डिंग योजनांतर्गत बैडमिंटन प्रशिक्षक सुश्री रश्मि मालवीय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।