20 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 2018 में के एम् आर स्विमिंग क्लब भोपाल की तैराक विदुषी झा सिल्वर मैडल विजेता रहीं .विदुषी झा ने राजीव गाँधी स्विमिंग पूल सलैया में संचालित के एम आर स्विमिंग क्लब के मुख्य कोच कैप्टेन मनोज झा से प्रशिक्षण प्राप्त किया है I राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने पर (SAI) भारतीय खेल प्राधिकरण कोच श्री आर डी झा , श्री ओ पी अवस्थी, श्री जे पी सक्सेना, श्री संतोष कटियार ने उज्जवल भविष्य की बधाई दी .