इंदौर। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 48 वीं सरताज बैडमिंटन लीग में 15 वर्षीय बालकों का खिताब अरस्तु जैन तो वहीं बालिकाओं में हुए मुकाबले में नंदनी तरोले ने जीता। 15 वर्षीय बालक प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले में अरस्तु जैन ने सत्यार्थ आर्य को 21-12 , 21-15 से हराकर विजेता बने ,वहीं 19 वर्षीय बालिका प्रतिस्पर्धा के फाइनल में प्रियांशी पटेल ने प्रिया व्यास को 21-12 , 21-16 से हराकर ख़िताब जीता ।