33.3 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

पाकिस्तान के ओपनर फखर, दोहरा शतक बना बने हीरो

 

21 जुलाई। फख़र जमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले पहले और क्रिकेट के छटे नंबर के खिलाडी बन गए हैं। फख़र जमान ने जिम्बाम्बे के खिलाफ 24 चौको और 5 छक्को की मदद से 156 गेंद में नाबाद 210 रन की धुआंधार पारी खेलते हुए पाकिस्तान के लिए दोहरा शतक जमाने वाले पहले और क्रिकेट जगत के छटे नंबर के खिलाडी बन गए हैं। पाकिस्तान और जिम्बाम्बे के बीच खेले जा रहे 5 वनडे मैचों के सीरीज में पाकिस्तान इस जीत के साथ 4-0 से बढ़त कर ली है। इसके बाद जिम्बाम्बे को 155 रन में आलआउट कर 244 रन से मैच जीत लिया।

 

वही पाकिस्तान के ओपनर फख़र जमान और इमाम उल हक (113) के बीच पहले विकेट के लिए 304 रनो की साझेदारी हुई ,यह साझेदारी एक दिवसीय मैचों में 304 रनो की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही.इसके पहले सबसे बड़ी साझेदारी श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के बीच 286 रनो की पारी इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गयी थी।

वही एक दिवसीय मैचों में सबसे पहले दोहरा शतक भारतीय स्टार खिलाडी और ओपनर सचिन तेंदुलकर के नाम है ,तेंदुलकर ने नाबाद 200 रनो की पारी साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेल कर इक नया कीर्तिमान हासिल किया था ,
इस लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles