21 जुलाई। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होते तक श्रीलंका अपने 9 विकेट खो चुका था। जिसमे से 8 विकेट भारतीय मूल के लेफ्ट आर्म गेंदबाज केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के सरजमीं में 8 विकेट लिया अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस बन गया है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के ओपनर ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 116 रनो की साझेदारी हुई। श्रीलंका का पहला विकेट 116 रन पर गिरा जबकि दूसरा विकेट अगले एक गेंद के अंदर गिरा ,इसके बाद डी सिल्वा ने पारी को किसी हद तक सँभालने की कोशिश में कामयाब हुए ,लेकिन केशव महाराज ने एक के बाद एक श्रीलंका विकेट के मनो पतझड़ लगा दिए हों ,केशव ने अपने और अपनी टीम के लिए 8 विकेट लिए।