भोपाल। मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश के बीच मैसूर में खेले गए थिम्मैपिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आंध्रप्रदेश ने मध्यप्रदेश को पहले बल्लेबाजी कर मध्यप्रदेश को 245 रन का स्कोर दिया। जिसमे मध्य प्रदेश ने पहली ईनिंग में महज 189 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें मध्यप्रदेश 56 रन की लीड चढ़ गयी थी ,वहीं मध्यप्रदेश टीम ने दूसरे ईनिंग में 56 रनो की लीड उतारकर 312 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन यश दूबे 157 रन बनाकर नाबाद हैं , सारांश जैन ने यश दूबे के साथ 44 रनो की पार्टनरशिप खेली ,
जब की आंध्रप्रदेश ने तीसरी इनिंग में 166 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त किया। आंध्रप्रदेश के लिए प्रशांत कुमार 83 रन पर नाबाद हैं। दूसरे दिन के मैच में आंध्रप्रदेश पर 146 रनो की लीड थी ,जबकि मैच के अगले दिन आंध्रप्रदेश ने बैटिंग करते हुए ज्योति साई और प्रशांत कुमार के बदौलत आंध्रप्रदेश ने मध्यप्रदेश को 355 रन का लक्ष्य दिया जिसमे मध्यप्रदेश ने अपनी चौथी इनिंग में 95 रन बना लिए थे। और मैच ड्रा क्र दिया गया।