भोपाल। मप्र बाक्सिंग अकादमी भोपाल की लड़कियों ने ग्वालियर में जमकर मुक्के बरसाए और 17 स्वर्ण जीत लिए। दस रजत पदक भी जीते। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अकादमी की खिलाड़ी सीनियर और सब जूनियर वर्ग में चैंपियनशिप जीतने भी कामयाब रही। जबकि जूनियर वर्ग में उसे उपविजेता से संतोष करना पड़ा। सब जूनियर वर्ग में भोपाल की अंकिता वर्मा और सीनियर वर्ग में अंजलि शर्मा बेस्ट बॉक्सर भी चुनी गईं। जबकि श्रुति यादव को उभरती खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। दूसरे दिन तीन स्वर्ण जीतने वाली मप्र अकादमी ने तीसरे व आखिरी दिन 14 स्वर्ण पदक और जीते।
यह हैं पदक विजेता खिलाड़ी
सब जूनियर स्वर्ण- किरण रैकवार, राधिका टेकाम, पायल चौरसिया, भूमि सिंह, खुशी सिंह, अंकिता वर्मा, माही लांबा, रूबी खान।
सब जूनियर रजत विजेता- स्वास्तिका धामी, मिलन कुशवाह, पायल द्रविड़, सरिता दुलारे, आयुषी अवस्थी।
जूनियर स्वर्ण विजेता- गीतांजलि नेगी, अर्पिता शुक्ला।
रजत विजेता- राधा पाटीदार और अमिया यादव।
सीनियर वर्ग की स्वर्ण विजेता- दीपिका वर्मा, अंजलि शर्मा, दीपा कुमारी, मनी सिंह, सरिता सिंह, नैन्सी प्यासी, श्रुति यादव।
रजत विजेता- नंदिनी, पूर्णिमा राजपूत, निशा यादव, जिज्ञासा राजपूत।