जकार्ता। भारत के उदयीमान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जकार्ता में एशियाई जूनियर चैम्पियन के फाइनल में मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन थाईलैंड के कुनलावुत वितिदर्सन को सीधे गेम में हराकर खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य सेन यह खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने। उत्तराखंड के छठी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने शीर्ष वरीय वितिदर्सन को 46 मिनट तक चले करीबी मुकाबले में 21-19, 21-18 से शिकस्त दी। लक्ष्य ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। जीत के बाद लक्ष्य ने कहा, ‘मैं यह टूर्नामेंट जीतकर खुश हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। मैं टीम स्पर्धा में खेला और फिर व्यक्तिगत स्पर्धा में इसलिए मेरे लिये यह लंबा टूर्नामेंट रहा। हर मैच के बाद मेरा ध्यान थकान से उबरने पर था। मैं खुश हूं कि अच्छा खेल सका और जीत दर्ज कर सका।’