23 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच के खेले जा रहे मैचों में स्पिनर गेंदबाजों का काफी अहम रोल रहा है क्योंकि जिस तरह से भारत ने इंग्लैंड के सरजमीं में भारतीय स्पिनर गेंदबाज लेफ्ट आर्म चाइना मैन कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी ट्वेंटी में 24 रन देकर 5 विकेट लिया। यह किसी भी गेंदबाज के लिए किसी भी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि कुलदीप की कलाई का एक्शन पेचीदा है और गेंद छूटने के बाद गेंद की स्पीड और किस तरफ टर्न करेगी यह भांप पाना बहुत मुश्किल है. इंग्लैंड के किसी भी खिलाडी को कुलदीप यादव की कलाई के पोजिशन को जल्दी भांप पाने में असमर्थ रहे हैं। इसी वजह से भारतीय स्पिनर गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं। और 3 टी ट्वेंटी के सीरीज को 2-1 से जीत लिया। कुलदीप यदाव को इस परफॉर्मेंस के बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया,वहीं लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि भारतीय तेज गेंदबाज ने उस तरह से गेंदबाजी नहीं की जिस तरह से बी.सी.सी.आई ने इन गेदबाजॉ का ट्रैक रिकार्ड देख कर इस 3 टी ट्वेंटी,3 एक दिवसीय वा 5 टेस्ट मैंचो के लिए चयन किया था।
वहीँ सचिन तेंदुलकर ने एक अगस्त से होने वाले टेस्ट सीरीज के बारे में कहा,है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भले ही कुलदीप यादव की फिरकी का तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे हों, लेकिन टेस्ट सीरीज में पिच सूखी रहने पर वह अब भी उपयोगी साबित हो सकते हैं । तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज कुलदीप को इतना अच्छे से खेल पा रहे हैं। इंग्लैंड में इस समय धूप है, इससे पिच सूखी होगी ऐसे में कुलदीप और बाकी स्पिनर काफी उपयोगी साबित होंगे। ‘पिच इसी तरह सपाट और सूखी रही, तो भारत के लिए अच्छा मौका है। पिच हरी भरी होने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हावी रहेंगे.’ उन्होंने स्वीकार किया कि पहले तीन टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और पहले मैच में जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खलेगी।