42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

अभ्यास मैच -कोहली और मुरली ने संभाली भारत की पारी

नई दिल्ली, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी चुनौती यानि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आज भारतीय टीम अभ्यास मैच खेलने उतरी है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए हैं। इसके बाद विराट कोहली और मुरली विजय ने भारत की पारी संभाली और उसे 100 के पार ले गए। भारतीय टीम एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल अपने आप को परखेगी।

इस अभ्यास मैच से कोहली की टेस्ट ब्रिगेड को बर्मिंघम में होने वाले पहले मैच की स्थितियों को भांपने में मदद मिलेगी।टेस्ट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के आने से भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत और स्थिर हो गया है। इस क्रम में शिखर धवन और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हैं ऐसे में तेज गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और शादूर्ल ठाकुर पर होगा। ठाकुर के पास पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का शानदार मौका है।

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर होगी। हालांकि कुलदीप यादव के आने से यह देखना होगा कि कौन अंतिम-11 में जगह बना पाता है। अभ्यास मैच में तीनों पर एक तरह से दबाव होगा। वहीं एक और विभाग है जहां जगह बनाने की जंग होगी। टीम में दो विकेटकीपर हैं। अनुभवी दिनेश कार्तिक और युवा ऋषभ पंत। दोनों सीरीज की शुरुआत से पहले अपना दावा ठोकने के लिए बेसब्र हैं।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, शादूर्रल ठाकुर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शमार्, मोहम्मद शमी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles