भोपाल। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में आठ जुलाई से चल रहे नेशनल कैंप का बुधवार को समापन हो गया। इसमें देश के 16 टॉपर पिस्टल शूटर्स ने अपनी निशानेबाजी को धार दी। यह सभी शूटर्स बुधवार को भोपाल से रवाना हो गए। अब यहां पर एक अगस्त से जूनियर शूटर्स का कैंप लगेगा। खिलाड़ियों के आने का सिलसिला 30 जुलाई से शुरू हो जाएगा। जूनियर वर्ग में करीब 50 शूटर्स यहां पर 15 दिन तक अपने खेल को निखारेंगे। आज करीब 2.00 बजे तक सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास किया और इसके बाद सभी रवाना हो गए। रवानगी से पूर्व सभी अत्याधुनिक मप्र अकादमी में उपलब्ध सुविधाओं को सराहा है। 25 मीटर रेंज ओलिंपियन विजय कुमार के नाम होना है उन्होंने कहा कि वह यहां प्रवेश की इच्छा रखते हैं। अगर मौका मिले तो मैं यहां पर और अभ्यास करने आना चाहता हूं। ऐसी ही बात हिना सिद्धू और मनू भाकर ने भी कही है।