आईसीसी ने 15 सितंबर से होने वाले एशिया कप 2018 का शेड्यूल जारी कर दिया है। दुबई में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा और पहला मैच 15 सितंबर को श्रीलंका तथा बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मौजूदा चैम्पियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को क्वालीफायर टीम के साथ मुकाबले से करेगा। अगले दिन यानी 19 सितंबर को उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। पिछली बार ये दोनों टीमें जून, 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें फिक्स हैं। कुल छह टीमों के साथ टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट छठीं टीम का फैसला, यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच क्वालीफाइंग मुकाबले से होगा। गुप ए में भारत, पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम को स्थान दिया गया है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी। खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि 2015-16 में भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में 8 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। तब यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशिया कप 2018 का शेड्यूल इस प्रकार है:
ग्रुप स्टेज:
15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)
17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई)
19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
सुपर फोर:
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (अबु धाबी)
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
सेमीफाइनल
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)
26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
फाइनल
28 सितंबर : फाइनल (दुबई)