नई दिल्ली। हरियाणा की रहने वाली शिवांगी पाठक ने महज 17 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची किलिमंजारो पर्वत चोटी फतह कर ली. माउंट एवरेस्ट फतह करने करने वाली शिवांगी की उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अति विशाल’ कहा है. पीएम ने ट्वीट के जरिए इस पर्वतारोही को बधाइयां दी हैं. किलिमंजारो 5,895 मीटर ऊंचा पर्वत है. इसे ‘रूफ ऑफ अफ्रीका’ कहा जाता है. शिवांगी ने मारनगु रूट से 21 जुलाई को पर्वत पर चढ़ने का अपना सफर शुरू किया, जो महज तीन दिन में यानी 24 जुलाई को पूरा कर लिया.
हिसार की रहने वाली शिवांगी हमेशा से ही भीड़ से अलग हटकर दिखना चाहती थीं. दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानती हैं. उनके वीडियो देखकर शिवांगी ने ट्रेनिंग ली थी. पर्वतारोही शिवांगी अपने घरवालों का धन्यवाद देते नहीं थक रहीं, क्योंकि उन्हीं की मदद से यह सब कुछ संभव हुआ.उन्होंने कहा, “लड़कियों को अपने माता-पिता को यह समझाने की ज़रूरत है कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती हैं. बदले में माता-पिता को अपनी बेटियों को हर तरह से समर्थन देना चाहिए. ऐसा कुछ भी नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकतीं.” एक इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा कि मेरा एकमात्र मिशन इस खूबसूरत ग्रह के हर पहाड़ पर विजय प्राप्त करना है. शिवांगी अब यूरोप की सबसे ऊंची चोटी को मापने की सोच रही है.वहीं, 16 साल की उम्र में ही पर्वतारोही शिवांगी पाठक ने 29 हजार फीट ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास में नाम दर्ज करवा दिया था.