भोपाल | टीटी नगर स्टेडियम में रविवार को कराते ब्लैक बेल्ट परीक्षा तथा टेक्नीकल सेमीनार का आयोजन किया गया है। इसमें जी टोकोकाई कराते डू भोपाल के 10 खिलाड़ियों ने ब्लेक बेल्ट परीक्षा पास की। सेमीनार के दौरान मायंक बागड़े ने खिलाड़ियों को इंटरनेशनल प्रशिक्षकों द्वारा एड़वास काता एवं कुमिते की तकनीकों से अवगत कराया। सभी को खेल सुधारने, अभ्यास तथा डाईट के बारे में भी बताया गया। सेमीनार के बाद लिखित परीक्षा ली गई। विश्वामित्र अवार्डि एवं भारतीय कराते टीम के कोच शिहान जयदेव शर्मा मुख्य परीक्षक थे। काई के नेशनल जज रह चुके सेन्साई संतोष राठौर, सेन्साई ब्रजगोपाल सिंह तथा सेन्साई शशिकांत पाटिल ने सहायक परीक्षक की भूमिका निभाई। इन्हें मिले बेल्ट-सत्युद देव, विशाल गिरी, रोहित, बमन, पूजा मालवीय, कपिल मालवीय, ओईसी चक्रबोर्ती, रूचिका गुप्ता, देवेश अढलक, अभिनव कुमार।