नैनजिंग। भारत की साइना नेहवाल और पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे राउंड से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। दोनों को पहले राउंड में बाई मिली है। टूर्नामेंट में पीवी सिंधू को तीसरी और साइना नेहवाल को 10वीं वरीयता मिली है। पुरुषों में बीसाई प्रणीत को पहले दौर में वाकओवर मिल गया है। वे भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर से शुरुआत करेंगे। किदांबी श्रीकांत को पांचवीं और एचएस प्रणय को 11वीं वरीयता मिली है। पुरुष वर्ग में समीर वर्मा भी अपनी चुनौती रखेंगे। पुरुष डबल्स, महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भारत की 4-4 जोड़ियां उतरेंगी। मिक्स्ड डबल्स में कुहू गर्ग और रोहन कपूर की यह पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप है।