हेलसिंकी | भारत के जेवलिन थ्राेअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को सावो गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने फिनलैंड में आयोजित गेम्स में 85.69 मी थ्रो किया। नीरज, इन दिनों फिनलैंड में ही एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं। ताइवान के चाओ सुन चेंग ने 82.52 मीटर की थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नीरज की यह जीत इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि एक महीने के भीतर ही चेंग से एक बार फिर उनका मुकाबला हो सकता है। दोनों खिलाड़ी एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के दो सबसे मजबूत दावेदार हैं।