नई दिल्ली। वेस्टइंडीज़ के धुआंधार बल्लेबाज़ क्रिस गेल अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड कर सकते हैं। क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। गेल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 73 रन की पारी खेली थी, हालांकि उनकी ये पारी वेस्टइंडीज़ को जीत तो नहीं दिला सकी, लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाकर शाहिद अफरीदी के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पहले शाहिद अफरीदी के नाम था।
अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 476 छक्के जड़े थे, पिछले मैच में गेल ने पांचवां छक्का जड़ते ही अफरीदी की बराबरी कर ली थी। अफरीदी ने 524 मैचों में 476 छक्के जड़े थे, वहीं गेल ने ये कमाल 443वें मैच में ही कर दिखाया था। अब गेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक सिक्स और लगाना है और ये सिक्स लगाते ही वो एक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।वेस्टइंडीज़ को अगली सीरीज़ अब बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है।
इस सीरीज़ का पहला मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा। अभी तक वेस्टइंडीज की टी-20 टीम का एलान नहीं किया गया है लेकिन गेल को मौका मिलने की उम्मीद पूरी है। गेल को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़़ में मौका मिला तो उम्मीद यही है कि वो पहले ही मैच में अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़कर छक्कों के बादशाह बन जाएंगे।भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करे तो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज़्यादा सिक्स लगाने का कमाल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम है। धौनी ने 504 मैचों में 342 छक्के जड़े हैं। दुनिया के बल्लेबाजों के बीच धौनी का स्थान 5वां है। धौनी के बाद भारतीयों में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 292 मैचों में 291 छक्के जड़े हैं और ये वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले 7वें नंबर के बल्लेबाज हैं।