नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच क्रिकेट टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम का अब तक का 1000वां टेस्ट मैच होगा। क्रिकेट का जनक इंग्लैंड 1000 टेस्ट खेलने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा। इस मुकाम तक पहुंचने में इंग्लैंड को 141 साल का समय लगा। इतिहास का पहला टेस्ट मैच 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने अब तक 999 टेस्ट खेल लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम 812 टेस्ट मैच ही खेल पाई है। यह दोनों टीम अब भी टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है। इंग्लैंड ने सालाना औसतन 7 टेस्ट मैच खेले हैं
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सालाना औसतन 6 टेस्ट मैच खेले हैं। हाल के सालों में यह औसत और बढ़ा है। इंग्लैंड ने पिछले 10 साल में 124 टेस्ट खेले हैं। यानी सालाना औसतन 12 से ज्यादा मैच। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 116 टेस्ट खेले हैं। यानी सालाना औसतन 12 से कुछ कम टेस्ट। इंग्लैंड के 999 मैच के सफर में कुल 686 टेस्ट क्रिकेटर और 80 टेस्ट कप्तान हुए हैं। जेम्स लिलीव्हाइट इंग्लैंड के पहले कप्तान थे। वहीं, जो रूट 80वें कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 346 मैचों में इंग्लैंड ने 108 टेस्ट जीते हैं, जबिक 144 में उसे हार मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 154 टेस्ट मैचों में उसे 48 में जीत मिली और 55 में हार का सामना करना पड़ा। 51 टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत के खिलाफ 117 टेस्ट में 43 जीत मिली। 25 में हार का सामना करना पड़ा। 49 टेस्ट ड्रॉ रहे। पाकिस्तान के खिलाफ उसे 83 टेस्ट में 25 में जीत मिली है और 21 में हार। 37 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।