34.1 C
New Delhi
Friday, May 23, 2025

एशियाई खेलों के लिए भारतीय ड्रेगन बोट टीम को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली| दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद आईओए ड्रेगन बोट दल को भी एशियाड भेजने के लिए राजी हो गया है। मंगलवार को जैसे ही आदेश हुआ आईओए ने जकार्ता एशियाड की आयोजन समिति को ड्रेगन बोट दल की इंट्री भेज दी है। अगर आयोजन समिति इंट्री पर सहमत हो जाता है तो भारत के दल में 32 खिलाड़ी और जुड़ जाएंगे। भारतीय कयाकिंग-केनोइंग संघ के महासचिव प्रशांत कुशवाह को विश्वास है कि आयोजन कमेटी प्रवेश पर सहमत हो जाएगी। अगर टीम को प्रवेश मिलता है तो मप्र के खिलाड़ियों में 18 नाम और जुड़ जाएंगे। 32 खिलाड़ियों में 18 मप्र के हैं। मप्र के यह हैं खिलाड़ी- दिलीप नेगी, अभय सिंह, अंकित पचौरी, एच किरण सिंह, हरिओम कुर्मी, मनमोहन दांगी, सत्यपाल तोमर, नागवा, राजेश्वरी कुश्राम, नाजिश मंसूरी, नमिता देवी, सुशीला चानू, आरती नाथ, नीतू वर्मा, पीएच साजादेवी, के सूरज देवी, कीर्ति केवट और रामकन्या दांगी। कोच- सुनील केवट।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles