02 अगस्त। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 30.1 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 100 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (21 रन) और हार्दिक पंड्या (0 रन) रन पर क्रीज में हैं.
टीम इंडिया ने गंवाए पांच विकेट
टीम इंडिया को मुरली विजय और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. लेकिन 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए युवा गेंदबाज सैम कुरेन ने सब पर पानी फेर दिया. सैम कुरेन ने मुरली विजय को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया. मुरली विजय 20 रन बनाकर आउट हुए.
एक गेंद बाद ही सैम कुरेन ने लोकेश राहुल को बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को दूसरा झटका भी दे दिया. लोकेश राहुल सैम कुरेन की गेंद को विकेटों पर ही खेल बैठे. राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए. 16वें ओवर में सैम कुरेन ने शिखर धवन को पवेलियन लौटा कर इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिला दी. धवन, कुरेन की गेंद पर स्लिप में खड़े डेविड मलान को कैच थमा बैठे. धवन 26 रन बनाकर आउट हुए.
धवन जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 59 रन पर 3 विकेट था. इस तरह अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया ने सिर्फ 9 रन के ही अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए. जब की विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के अच्छी साझेदारी हुई लेकिन ये भी ज्यादा देर तक नहीं चल पाई और बेन स्टॉक ने सटीक गेंदबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे को 15 रन पर कैच आउट करा दिया जबकि बैटिंग करने उतरे दिनेश कार्तिक भी बेन स्टॉक के अगले ही ओवर में बेन स्टॉक के गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए शून्य पर आउट हो गए। टीम इंडिया पर अभी भी 187 रनो की लीड है ।