02 अगस्त। साइना नेहवाल ने गुरुवार को यहां बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड बनाया। वे विश्व के किसी भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में लगातार आठवीं बार पहुंचने वाली दुनिया की पहली महिला शटलर बन गईं। साइना ने तीसरे राउंड में इंडोनेशिया की रतचनोक इंतानोन को 21-16, 21-19 से हराया। साइना की 10वीं और इंतानोन की चौथी रैंक है। क्वार्टर फाइनल में साइना का मुकाबला ओलिम्पिक चैम्पियन और स्पेन की शटलर कैरोलिना मारिन से शुक्रवार को होगा। साइना इससे पहले 2008, 2009, 2010, 2011, 2013, 2014, 2015 और 2017 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं।
वहीं, महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने दक्षिण कोरियाई शटलर और वर्ल्ड नंबर 9 सुंग जी हुन को 21-10, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष सिंगल्स मुकाबले में 11वीं रैंक वाले साईं प्रणीत डेनमार्क के हान्स क्रिस्चियन सोलबर्ग को 21-13, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। अगले राउंड में उनका मुकाबला 7वीं रैंक वाले केंटो मोमोता से होगा। वहीं, पुरुष सिंगल्स मुकाबले में छठी रैंक वाले किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के डैरेन लियु ने 18-21, 18-21 से हराया।