भोपाल| यश दुबे ने के. थिमपैहा कप इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में फिर शतकीय पारी खेली है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में अविजित 107 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से मप्र ने चायकाल तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 201 रन बनाए, तभी मैच समाप्त कर दिया गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर गुजरात को तीन अंक मिले। गुजरात ने पहली पारी में नौ विकेट पर 487 रन बनाए थे। जबकि मप्र पहली पारी में 274 रनों पर आउट हो गई थी। यश ने अपनी इस पारी में 149 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्का जमाया। यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है। इससे पहले वह आंध्र के खिलाफ 157 रनों की पारी खेल चुके हैं। यश भोपाल में मॉडल क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हैं जबकि मप्र टीम में नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करते हैं।