26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत,इशांत ने झटके 4 विकेट

03 अगस्त। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 274 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 7 विकेट गंवा कर 91 रन बनाए हैं. सैम कुरेन (26 रन) और आदिल राशिद (13 रन) क्रीज पर हैं. फिलहाल इंग्लैंड के पास 104 रनों की बढ़त है.रविचंद्रन अश्विन ने एलिस्टेयर कुक को शून्य के निजी स्कोर पर अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करके इंग्लैंड को पहला झटका दिया. पहली बार की तरह इस बार भी कुक अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए कुक अपने 157 टेस्ट मैचों के करियर में पहली बार किसी टेस्ट की दोनों पारियों में बोल्ड आउट हुए हैं. इसी के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टेयर कुक को 9वीं बार पवेलियन की राह दिखाई.

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को सर्वाधिक 9-9 बार आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में कुक को सर्वाधिक 12 बार पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्केल के नाम है.

 

कोहली ने इंग्लैंड में जमाया टेस्ट करियर का पहला शतक 

इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 287 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 274 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त मिली. भारत के लिए यहां तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन कप्तान कोहली ने विकेटों के पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और 149 रनों की शतकीय पारी खेली. कोहली का यह इंग्लैंड में पहला शतक है. इस बीच हालांकि उन्हें तीन जीवनदान मिले. उन्होंने अपनी पारी में 225 गेंदों में चार चौकों और एक छक्का लगाया. कोहली के अलावा शिखर धवन ने 26, हार्दिक पंड्या ने 22, मुरली विजय ने 20 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन ने चार विकेट लिए. जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए.

 

 

 

 

कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. फिर 9वें विकेट के लिए ईशांत शर्मा के साथ 35 रन जोड़े और अंत में उमेश यादव के साथ 10वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. एक समय 182 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए कोहली की 149 रनों की पारी किसी संजीवनी से कम नहीं थी.टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट शतक जड़कर अपनी क्लास का परिचय दिया है. यह कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 22वां शतक है. इंग्लिश कंडीशंस में यह कोहली का पहला टेस्ट शतक है. कोहली ने 225 गेंदों में 149 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल है. कोहली को हालांकि दो बार जीवनदान भी मिला जब 21 रन और 51 रन पर दो बार उनका कैच टपका दिया गया.

कोहली का यह इंग्लैंड में टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड में टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 39 रन था जो उन्होंने पिछले दौरे पर साउथेम्पटन में खेले गए तीसरे मैच की पहली पारी में बनाया था. कोहली उस दौरे पर पूरी तरह से विफल रहे थे और पांच टेस्ट मैचों में 134 रन पाए थे.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles