भोपाल। अखिल भारतीय महापौर ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में मप्र हॉकी अकादमी अपने ही मैदान पर सेल राउरकेला से 0-1 से हार गई। राउरकेला के साथ ओडिशा हॉस्टल ने इस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की, जबकि सेंट्रल सेक्रेट्रिएट-वेस्टर्न रेलवे तथा एनसीआरएसए- नेशनल हॉकी क्लब के मुकाबले बराबरी पर छूटे। मेजर ध्यानचंद हॉकी अकादमी मयूर पार्क पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार मैच खेले गए। इस टूर्नामेंट में भोपाल की तीन टीमें खेल रही हैं। इसमें से एक मप्र हॉकी अकादमी भोपाल है। यह टूर्नामेंट अकादमी के ही मैदान पर खेला जा रहा है। सभी की नजरें अकादमी की टीम पर थी। पर टीम इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई। सेल ने अनूप तिर्की के 14वें मिनट में किए गए गोल से 1-0 की बढ़त ली ,जो अंत तक कायम रही। हालांकि अकादमी ने बराबरी के लिए काफी प्रयास किए लेकिन राउरकेला की सुरक्षा दीवार को भेद नहीं पाई। दूसरे मैच में ओडिशा हॉस्टल ने दिल्ली हॉकी को 3-2 से हराया। ओडिशा की ओर से संजय खालको (तीसरे मिनट), सुधीर कुमार(34वें मिनट) और अमित चिमाको (55वें मिनट) ने गोल किए। दिल्ली हॉकी की ओर से नीरज कुमार और पवन सिंह चौहान गोल कर पाए। दिन के दो मैच बराबरी पर छूटे। इसमें सेंट्रल सेक्रेट्रिएट और वेस्टर्न रेलवे 1-1 से तथा एनसीआरएसए और नेशनल हॉकी क्लब 4-4 से बराबरी पर रहे। उदघाटन पूर्व महापौर उमाशंकर गुप्ता और महापौर आलोक शर्मा ने किया।