35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

U-20 फुटबॉल: भारत ने 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 हराया

06 अगस्त।  भारत की अंडर-20 टीम ने छह बार की विश्व चैंपियन अर्जेंटीना को कोटिफ कप टूर्नामेंट में हराकर बड़ा उलटफेर किया. भारतीय टीम ने अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया .इस मैच में भारत के सबसे पहले दीपक टांगरी (चौथे मिनट) और अनवर अली (68वें मिनट) में गोल किए. अर्जेंटीना के लिए गिल ने 72वें मिनट में किया. भारतीय टीम ने इस मैच के शुरुआत से ही अच्छी पकड़ बना ली थी ,जिसका फायदा भारतीय टीम को मिला। टांगरी ने फर्स्ट हाफ के चौथे मिनट में ही गोल कर अपनी टीम का खाता खोला.

इसके बाद भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ अपना आक्रामक खेल जारी रखा. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पहले हाफ में गोल करने के कई अवसर बनाए.दूसरे हाफ में भी एशियाई टीम आक्रामक नजर आई. अली ने शुरुआत में ही कप्तान अमरजीत सिंह कियाम की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.इस दौरान जाधव को लाल कार्ड भी दिखाया गया. भारत ने अपनी कोशिशें जारी रखी थीं और आखिरकार उसे सफलता हासिल हुई. अली ने 68वें मिनट में फ्री किक के जरिए भारतीय टीम के लिए गोल किया और उसे 2-0 की बढ़त दिला दी.

अर्जेंटीना टीम की कोशिशों का फल उसे 72वें मिनट में मिला, जब गिल ने गोल किया. हालांकि, यह गोल जीत के लिए काफी नहीं था. भारतीय टीम के डिफेंस ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को गोल करने का दूसरा मौका नहीं दिया और अंत में 2-1 से जीत हासिल की.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles