भोपाल। अनिका शर्मा, नीलम कनौजिया, मृनाली और शिवानी पाटीदार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 64वें राज्य स्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते। जहांगीराबाद स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में भोपाल की अनिका शर्मा ने 70 किलाे वजन वर्ग में प्रथम, उज्जैन की सौम्या दूसरे और इंदौर की मनस्वी तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह प्लस 70 किलो में भोपाल की नीलम कनौजिया, नर्मदापुरम की युविका पटेल और जनजाति कार्य विभाग की कंचन यादव क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। स्पर्धा के 63 किलो वजन में इंदौर की मृनाली पहले ग्वालियर की आरती भदौरिया दूसरे और उज्जैन की बबीता तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह 57 किलो जूनियर वर्ग में इंदौर की शिवानी पाटीदार ने स्वर्ण जीता। भोपाल की लवीना को रजत और उज्जैन की जया को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।