लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर घुटने टेक दिए जिससे मेजबान टीम ने वर्षा से प्रभावित दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन पारी और 159 रन की जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। बल्लेबाजों के एक और शर्मनाक प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे ही दिन रविवार को पारी और 159 रन की हार से शर्मसार होना पड़ा। इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 396 रन पर घोषित की। उसे पहली पारी में 289 रन की विशाल बढत हासिल हुई।
पहली पारी में मात्र 107 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे दूसरी पारी में संघर्ष करेंगे लेकिन पूरी टीम 47 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गयी। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 23 रन पर चार विकेट, स्टुअर्ट ब्राड ने 44 रन पर चार विकेट और क्रिस वोक्स ने 24 रन पर दो विकेट लेकर भारतीय पारी का जुलूस निकाल दिया। क्रिस वोक्स को नाबाद 137 बनाने और मैच में कुल चार विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारतीय पारी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। उनकी इस पारी के कारण ही भारतीय टीम 100 रन के पार पहुंच सकी वरना एक समय उसके छह विकेट मात्र 66 रन पर गिर चुके थे। भारतीय शीर्ष क्रम ने लगातार दूसरी पारी में निराश किया और तमाम बड़े बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। यह वास्तव में एक ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन था जिसकी जितनी आलोचना की जाए कम है। भारतीय बल्लेबाजों की स्विग को न खेल पाने की कमजोरी लगातार दूसरे मैच में उजागर हो गई।