भोपाल| होशंगाबाद की रहने वाली आध्या तिवारी और देवास के जय मीणा बुधवार को कोच सुदेश सांगते के साथ इंडोनेशिया रवाना होंगे। दोनों खिलाड़ी भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में हैं। वे एशियाई खेलों में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। इन खिलाड़ियों को अंतिम समय में टीम में शामिल किया है। कोच सुदेश बताते हैं कि दोनों खिलाड़ी पदक के दावेदार हैं।