जकार्ता। इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में भारत का खाता खुल गया है। दस मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अपूर्वी-रवि ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में 429.9 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय जोड़ी के पास रजत पदक जीतने का मौका था, लेकिन उसने अंतिम राउंड में 9.7, 10.6, 9.7 और 9.7 अंक बनाए और तीसरे स्थान पर खिसक गए। चीनी ताइपे के वाय लिन और एस लू ने 432.4 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चीन के आर झाओ तथा एच यांग ने 431.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता। इसके पूर्व अपूर्वी-रवि ने क्वालीफाइंग राउंड में 835.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। इन्होंने चार राउंड में 208.6, 208.7, 206.7 और 211.3 अंक बनाए।