40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

विराट का 23वां शतक, भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 521 का लक्ष्य

नाटिंघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली (103) के 23वें टेस्ट शतक से भारत ने अपनी दूसरी पारी तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को सात विकेट पर 352 रन पर घोषित कर मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रख दिया।
विराट ने चायकाल के बाद अपना 23वां शतक पूरा किया। उन्होंने पहली पारी में 93 रन बनाये थे जिससे इस मैच में उनके कुल 200 रन हो गए। विराट ने पहले टेस्ट में भी शतक सहित कुल 200 रन बनाये थे। विराट ने 197 गेंदों पर 103 रन की बेशकीमती पारी में 10 चौके लगाए। विराट का इंग्लिश जमीन पर यह दूसरा और इस सीरीज का दूसरा शतक था। भारतीय कप्तान ने चेतेश्वर पुजारा (72) के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रन और अजिंक्या रहाणे (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले आलराउंडर हार्दिक पांड्या 52 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इंग्लैंड को भारत के अपनी पारी घोषित किये जाने के बाद शेष समय में नौ ओवर खेलने को मिले जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय एलेस्टेयर कुक 9 रन और कीटन जेनिंग्स 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को अभी 498 रन बनाने हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles