भोपाल। मध्यप्रदेश की बेटी चंपा मौर्या ने 18वें एशियन गेम्स में केनो सलालम के सेमीफाइनल दौर में प्रवेश कर लिया है। जबकि उनकी साथी आरती पांडे पहले ही राउंड में बाहर हो गई हैं। मंगलवार को चंपा मौर्या ने हीट्स में 171.22 अंकों अर्जित करते हुए नौवें पायदान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वही कयाक सलालम में आरती पांडे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं। वे 137 अंकों के साथ 11वें नंबर पर रहीं। जबकि सेमीफाइनल दौर के लिए दस खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया। अारती महज 13.34 अंक से क्वालीफिकेशन चूक गईं। चंपा गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जोर-आजमाइश करेंगी। चंपा का इवेंट सुबह 09:00 बजे शुरू होगा। यदि वे फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाती हैं तो 11:30 बजे फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेंगी। बता दें कि चंपा मौर्या धार जिले के इब्राहिमपुरा गांव की रहने वाली हैं उनके पिता किसान है। जबकि आरती पन्ना जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता भी किसान हैं। चंपा सलालम से पहले कयाकिंग केनोइंग में भी नेशनल मेडल जीत चुकी हैं। वे भोपाल में मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में अपने खेल काे निखार रही हैं।