40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

ENGvsIND: भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से धोया,कोहली ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की जीत

नॉटिंघम,भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई। कप्तान विराट कोहली के पहली पारी मेें 97 और दूसरी पारी में शानदार शतक (103) की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसके साथ ही कोहली ने विदेशों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने कप्तान विराट कोहली (103) के 23वें शतक, चेतेश्वर पुजारा (72) और हार्दिक पांड्या के नाबाद 52 रनों के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 357 रनों पर घोषित कर दी थी।इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 311 रनों के कुल स्कोर पर ही नौ विकेट खो दिए थे। आदिल राशिद 30 और जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर नाबाद लौटे थे। अश्विन ने पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे का हाथों कैच करा भारत को जीत दिलाई।भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में पांड्या ने पांंच विकेट अपने नाम किए थे।

मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो इस खास जीत को केरल के बाढ़ पीड़ितों को सर्मित करना चाहते हैं।कोहली ने मेजबान टीम पर 203 रन की जीत के बाद प्रेजेन्टेशन सेरेमनी के दौरान कहा, ”हम एक टीम के रूप में इस जीत को केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में उनके लिए यह हमारा प्रयास है। वहां के लोगों के लिए समय बहुत मुश्किल है।” स्टार बल्लेबाज कोहली ने जब पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यह घोषणा की तो दर्शकों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। आपको बता दें कि केरल में बाढ़, भयानक कहर बरपा रही है जिसके कारण 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles