37 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

महिला युगल में भोपाल की अदिति वर्मा और अनीशा वासे को शीर्ष वरीयता

भोपाल। धार के शुभम प्रजापति व छिन्दवाडा की खुशबू पटेल को सोमवार से प्रारंभ होने वाली इंडियन ऑयल मप्र राज्य बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में क्रमशः पुरूष व महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है। जबकि भोपाल की अदिति वर्मा व अनीशा वासे को महिला युगल मंे शीर्ष वरीयता मिली हैै। भेल खेल प्राधिकरण व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के तत्तवावधान में प्रतियोगिता 27 से 31 अगस्त तक भेल स्पोर्ट्स क्लब, बरखेडा, भोपाल के बैडमिन्टन हॉल में खेली जायेगी।
भेल भोपाल के महाप्रबंधक (हाईड्रो) एवं नवनियुक्त अध्यक्ष, भेल स्पोर्ट्स क्लब श्री पीके मिश्रा, एलआईसी के रीजनल मैनेजर (कारपोरेट कम्युनिकेशन) बीएल दास की अध्यक्षता में सोमवार सायं 6 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर अजय सक्सैना, एजीएम (स्पोर्ट्स) भेल खेल प्राधिकरण विशिष्ट अतिथि होंगे। पुरूष एकल में गत विजेता धार के शुभम प्रजापति को शीर्ष वरीयता मिली है, जबकि उज्जैन के अलाप मिश्रा को दूसरी, धार के आजाद यादव को तीसरी और उज्जैन के आकाश चौहान को चौथी वरीयता दी गई है। महिला एकल में स्टेट चैम्पियन व वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाली छिन्दवाडा की खुशबू पटेल को शीर्ष वरीयता के साथ भोपाल की अदिति वर्मा को दूसरी, उज्जैन की मुस्कान ठाकुर को तीसरी और धार की कीर्ति को चौथी वरीयता दी गई है।
पुरूष युगल में धार के शुभम प्रजापति और पियूष को पहली और धार के ही प्रमेश पाटीदार और संजय ठाकुर को दूसरी वरीयता दी गई है। महिला युगल मंे भोपाल की युवा जोडी अदिति वर्मा और अनीषा वासे को शीर्ष वरीयता मिली है। सोमवार सुबह 9 बजे से टीम चैम्पियनशिप के मुकाबले खेले जायेंगे।

पुरूष एकल
1- शुभम प्रजापति (धार)
2- अलाप मिश्रा (उज्जैन)
3- आजाद यादव (धार)
4- आकाश चौहान (उज्जैन)
5- संजय ठाकुर (धार)
6- प्रमेश पाटीदार (धार)
7- प्रियांश कुशवानी (इंदौर )
8- यश रायकवार (धार)

पुरूष युगल
1- पियूष बबोले-शुभम प्रजापति (धार)
2- प्रमेश पाटीदार-संजय ठाकुर (धार)
3- निपेन्द्र सिंह-आजाद यादव (धार)
4- अमन रायकवार-यश रायकवार (धार)

महिला एकल
1- खुशबू पटेल (छिन्दवाडा)
2- अदिति वर्मा (भोपाल)
3- मुस्कान राठौर (उज्जैन)
4- कीर्ति प्रसाद (धार)

महिला युगल
1- अदिति वर्मा-अनीशा वासे (भोपाल)
2- मुस्कान राठौर-आस्था शर्मा (उज्जैन)

मिश्रित युगल
1-प्रतीक सिंह-खुशबू पटेल (धार/छिन्दवाडा)
2- अमन रायकवार-अदिति वर्मा (धार/भोपाल)

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles