भोपाल। मप्र के राजेश एस. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपिशनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन आंध्रा प्रदेश के गुंटूर में 25 से 29 अगस्त तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में आईपी के एस. ने कुल 575 किग्रा का भार उठाकर दूसरा स्थान बनाया। जबकि पहले स्थान पर आरएसपीबी के सुरेश ने हासिल किया, उन्होंने कुल 670 किग्रा का वेट उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।